Ind-Vs-Eng-Team-India-Won-The-Series-Against-England-With-The-Good-Performance-Of-These-3-Players

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 3 मुकाबले भारत ने, जबकि महज 1 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली। वहीं, श्रृंखला का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धमर्शाला में खेला जाना है। हालांकि, यह मैच महज औपचारिकता भर होगा, क्योंकि मेजबान भारत पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।

टीम इंडिया (Team India) की इस जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का अहम रोल निभाया, लेकिन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने सभी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन दिखते हुए भारत की इस घरेलू श्रृंखला में जीत सुनिश्चित की। आइये आपको बताते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं?

IND vs ENG: 3 खिलाड़ी जिन्होंने हर मैच में किया शानदार प्रदर्शन

1. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए यह श्रृंखला (IND vs ENG) काफी शानदार गुजर रही है। उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 93.57 की शानदार औसत से 655 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक और 2 अर्धशतक निकले। जायसवाल ने विशाखापटनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन, जबकि राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214* रन की वि+शाल पारी खेली थी। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 80 रन और रांची टेस्ट की पहली पारी में 73 रन बनाए थे। इस तरह जायसवाल ने अब तक सीरीज के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

"