Ind-Vs-Eng-Team-India-Won-The-Series-Against-England-With-The-Good-Performance-Of-These-3-Players

2. शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस श्रृंखला से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। आलोचक उनकी स्क्वाड में जगह पर भी सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन गिल ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार पारियां खेल अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। गिल हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे। मगर इसके बाद विशाखापटनम में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल। इसके बाद राजकोट में भी उनके बल्ले से 91 रन निकले।

हाल ही में खेले गए रांची टेस्ट में भी गिल ने पहली पारी में 38 रन दूसरी पारी में 52* रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत (Team India) की जीत में बड़ा योगदान दिया। वे इस सीरीज के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गिल ने 4 मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

"