IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ प्लेयरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन सब के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
IND vs ENG: हर्षित को डेब्यू, शमी की मिली एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ओपनर की भूमिका में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा नजर आ सकते हैं। इन दोनों का प्रदर्शन पिछली सीरीज में कमाल का रहा था। जिसके चलते ऐसा तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भी यही दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर होगी। इसके अलावा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। और मोहम्मद शमी की भी प्लेइंग 11 में एंट्री पक्की मानी का रही है। अर्शदीप सिंह और शमी की जोड़ी इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जायेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ति, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।