IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है, जहाँ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज (IND vs ENG) को लेकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को रेड बाल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। साथ ही संजू सैमसन और रिंकू सिंह को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की 16 सदस्यीय स्क्वाड-
इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
अगले साल 2025 में जून और अगस्त के महीने में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इसी साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार तरीके से एकतरफा जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में खेलने की आस में बूढ़े बाबा हो चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं आता रहम
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सीनियर दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट देकर नए खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। संजू सैमसन, रिंकू सिंह और रियान पराग भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) कई अन्य युवा खिलाड़ी भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी भी हो सकती है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन और कुलदीप यादव को मैनेजमेंट इस सीरीज में वापसी करवा सकता है। कप्तानी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अग्नि चोपड़ा, साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रियान पराग, ईशान किशन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस की मौत से दहला बॉलीवुड, महज 25 साल की उम्र में लगा ली फांसी, फ्लैट में फंदे से लटकता मिला शव