Ind Vs Eng : Team India'S Squad Could Be Like This In The T20 Series Against England

IND vs ENG : टीम इंडिया 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आएगी। ऐसे में फैंस के बीच अभी से भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला को लेकर बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है। इस दौरान कुछ प्रशंसक टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर भी संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।

IND vs ENG : तिलक वर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

Tilak Varma
Tilak Varma

अगले साल फरवरी में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य खेली जाने वाली 5 मुकाबलों की घरेलू टी20 शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है। फैंस का यह कहना है की टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 20205 के लिए वनडे टीम में मौका मिल सकता है। ऐसे में इस शृंखला में उनकी जगह युवा तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। वहीं युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया की उपकप्तानी दी जा सकती है।

ये खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

भारत एवं इंग्लैंड के मध्य खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया के दल में युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,66,… दारू पीकर इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया उधम, गेंदबाजों को मार-मारकर ठोक डाले ODI में 175 रन, जड़े 21 चौके-7 छक्के

इंग्लैंड सीरीज में इस तरह हो सकती है स्क्वाड

Team India T20
Team India
फरवरी 2025 में भारत तथा इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) टीम के दल का हिस्सा हो सकते है। वहीं युवा तेज गेंदबाज यश दयाल तथा आवेश खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। आइए देखते है भारत तथा इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड किस तरह हो सकती है?

IND vs ENG : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश दयाल, मयंक यादव, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़ें: सहवाग-द्रविड़ के बेटे को मिला डेब्यू, शशांक-रिंकू को मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ ODII सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

"