IND vs ENG : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 शृंखला और उसके बाद 3 वनडे मैचों की घरेलू शृंखला खेलनी है। इस दौरान फैंस अभी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है। इस दौरान कुछ फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम के दल में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
IND vs ENG : ऋतुराज और ईशान की होगी वापसी?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के दल में स्टार खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की वापसी हो सकती है, फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। ईशान किशन एक साल से टीम से बाहर चल रहे है, जबकि दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ को भी जिम्बॉब्वे सीरीज के बाद टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगी टीम में मौका

अगले साल भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में तिलक वर्मा और संजु सैमसन जैसे खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है, दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फार्म में चल रहे है। जबकि टीम में मयंक यादव, रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के बीच टीम को लगा झटका, बैटिंग कोच ने अचानक इस वजह से अपने पद से दिया इस्तीफा
इस प्रकार हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा को जगह मिल सकती है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं टीम में धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है। आइए देखते है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान),हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव,रवि बिश्नोई, आवेश खान, रमनदीप सिंह,रिंकू सिंह और ईशान किशन