IND vs ENG: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू हो चूका है. इस दौरे पर इंडियन टीम एक टेस्ट मैच के अलावा, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दोनों ही टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है. इंग्लैंड के पास जहाँ जो रूट जैसा खिलाडी है वही इंडियन टीम भी विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद करती है.
पर एक चीज जो पिछली बार से बदल गयी है वो ही दोनों ही टीमों के नए कप्तान. हम बता दे इंडियन टीम की कमान इस सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी जबकि बेन स्टोक्स इंग्लैंड के नए नवेले कप्तान बनाये गये है. इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम हैं और इंडिया के राहुल द्रविड़. ENG vs IND टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले चलिए नज़र डालते है इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर:
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी
1. सचिन तेंदुलकर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी की बात करे तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है क्रिकेट के भगवन नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का. सचिन ने इंग्लैंड के लिए खिलाडी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. सचिन ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 53 पारियों में उनके बल्ले से 2,535 रन निकले है. इसके साथ ही सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाये है. इस दौरानसचिन तेंदुलकर का एवरेज 51.73 का रहा है. हम बता दें सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था.
2. सुनील गावस्कर
इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 38 टेस्ट मैच खेले है. इन 38 टेस्ट मैच की 67 पारियों में गावस्कर ने 2,483 रन बनाये है. गावस्कर ने रन 38.20 के एवरेज से बनाये है. उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज है. इसके साथ ही बता दें की गावस्कर ने अपना शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगाया था. साथ ही गावस्कर को बिना हेलमेट के बल्लेबाज़ी करने के लिए भी जाना जाता है.
3. सर एलिस्टर कुक
इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच की टेस्ट सीरीज की बात करे तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में सर एलिस्टर कुक का नाम भी शामिल है. इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक ने इंडियन टीम के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाज़ी की है. 30 मैचों में कुक ने 54 पारियों में उन्होंने 2,431 रन बनाये है. उनके बल्ले से अभी तक 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले है. इसके अलावा कुक ने अपना डेब्यू टेस्ट भी इंडिया के खिलाफ ही खेला था और अपने डेब्यू मैच की पहली ही पारी में उन्होंने 60 रन की तथा दूसरी पारी में 104 रन की नाबाद पारी खेली.
4. जो रूट
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक जो रूट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाते है. रूट ने हाल ही में न्यूज़ीलैण्ड सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अभी तक 24 टेस्ट मैचों की 43 पारियों में 2,353 रन 60.33 के शानदार एवरेज से बनाये है. उनके बल्ले से अभी तक इंडिया के खिलाफ 8 शतक और 10 अर्धशतक निकले है. इसके साथ ही वो इंग्लैंड की तरफ से 10 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इंडिया के खिलाफ पिछली सीरीज में चार शतक लगाये थे.
5. विराट कोहली
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 27 टेस्ट मैच खेले है. 27 मैच की 48 पारियों में उन्होंने 1960 रन बनाये है. इस दौरान उनका एवरेज 43.55 का रहा है. इसके साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक के अलावा 9 अर्शशतक भी निकले है. ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार जीरो पर भी आउट हो चुके है. उम्मीद है की आगामी इंग्लैंड टूर पर वो अपनी फॉर्म वापस हासिल कर लेंगे और टीम इंडिया को टेस्ट जीतने में मदद करेंगे.
और पढ़िए:
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत में अहम किरदार निभाएगा ये बल्लेबाज़, सुनील गावस्कर ने किया ये बड़ा दावा
थाला धोनी के साथ नज़र आयेंगे थालापति विजय, जल्द करेंगे नयी मूवी की घोषणा