आईपीएल 2022 के बाद भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। जहां सबसे पहले 9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, तो वहीं पिछले साल की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला खेलने के लिए Team India 1 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होगी। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस टेस्ट टीम में एक खिलाड़ी ने दमदार कमबैक जरूर किया है, इसके सिवा टीम में ज्यादा फेरबदल नहीं देखने को मिला है। आइये बताते है Team India की टेस्ट टीम में किन खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
Team India की टेस्ट टीम की हुई ऑफिशियल अनाउंसमैंट
दरअसल टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलने के बाद 1 जुलाई को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच खेलने जाएगी। हालांकि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल की सीरीज में कोरोना वायरल के चलते नहीं खेला जा सकता था। वहीं इस एक मैच के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यों का बीसीसाई ने ऐलान किया है, जिसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है।
BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
TEST Squad – Rohit Sharma (Capt), KL Rahul (VC), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rishabh Pant (wk), KS Bharat (wk), R Jadeja, R Ashwin, Shardul Thakur, Mohd Shami, Jasprit Bumrah, Mohd Siraj, Umesh Yadav, Prasidh Krishna #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) May 22, 2022
चेतेश्वर पुजारा की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी
बता दें बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे खास और दमदार वापसी हुई है चेतेश्वर पुजारा की, जो भले ही बीते कुछ महीनों की खराब फॉर्म के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप की सेकेंड डिविजन में ससेक्स की ओर से रनों का अंबार खड़ा कर दिया। बता दें पुजारा ने लगातार चार मैचों में दो दोहरे शतक और दो शतक जमाते हुए कुल 700 से ज्यादा रन बनाए। वहीं इसका इनाम उन्हें Team India की टेस्ट टीम में दमदार वापसी की है।