मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है. इसी बीच दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार खेलते हुए देखा जा सकता है. इस लिस्ट में 36 साल का एक दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है जो बहुत जल्द अपने करियर को लेकर घोषणा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वे 2 खिलाड़ी –
IND vs ENG: रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा जो की 36 साल के हो चुके हैं, यह उनका आखिरी इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को अगला इंग्लैंड दौरा 2019 में करना है जिससे पहले इस खिलाड़ी को टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेते हुए देखा जा सकता है. इस खिलाड़ी ने 80 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 3370 रन और 323 विकेट लेने का काम किया है जो भारत के भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं.
इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम चार शतक और 22 अर्धशतक है और सबसे हाईएस्ट स्कोर 175 रनों का रहा है. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को भरपूर रूप से अपने खेल का आनंद लेने के साथ ही अपने आप को साबित करने का मौका है ताकि उनके लिए यह आखिरी दौरा हमेशा के लिए यादगार हो.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे थे जिसके कारण टी-20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उन्हें मिस करना पड़ा. हालांकि उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी जरूर की लेकिन उनके फार्म को देखते हुए उनका अब टीम में ज्यादा समय तक टिक पाना मुश्किल है.
शमी को उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप कर दिया है, जिनकी फिटनेस इस वक्त चिंता का विषय बनी हुई है. यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के बाद मोहम्मद शमी को क्रिकेट के मैदान पर देखना शायद फैंस के लिए सपना हो सकता है मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच की 122 पारियों में 229 विकेट लेने का काम किया है.