IND vs ENG : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान इंग्लैंड ने हाल ही में इस शृंखला के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से कुछ फैंस दो प्रारूपों में खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दोनों स्क्वाड की संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।
IND vs ENG : इन दिग्गजों को मिलेगी टीम में जगह
भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के विरुद्ध खेले जाने वाले वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं टी20 फॉर्मेट में दिग्गज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल रह सकते है।
टी20 और वनडे स्क्वाड में रहेगा भारी अंतर
22 जनवरी से 12 फरवरी के बीच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले 5 टी20आई और 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के दल में बड़े अंतर हो सकते है। ऐसा कहा जा रहा है की जो खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल है, उन्हे टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वह सीधे वनडे शृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली टी20 एवं वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी दिखाई दे सकते है। खासतौर पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की सबसे मजबूत टीम दिखाई दे सकती है। आइए देखते है भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली जाने वाली शृंखला में भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की वनडे में संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
टी20आई शृंखला के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान),ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने लड़ाई में WWE रेसलर को भी किया फेल, लिस्ट में पहले नंबर पर कशिश कपूर