IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में एक अनुभवी बल्लेबाज को लगातार विफलताओं के चलते टीम में अपनी जगह बचाना मुश्किल हो गया है। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बेरहमी का शिकार हो गया है और उसे अंतिम मौका 4 अगस्त को दिया जा सकता है, जो उनके करियर का ‘फेयरवेल मैच’ बन सकता है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में अब तक फ्लॉप रहा ये बल्लेबाज
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं। एक समय तिहरा शतक लगाकर करुण ने इतिहास रच दिया था, वो आज इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) रन बनाने के लिए जूझता नजर आ रहा है।
इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर मिली तीन पारियों में वो अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह नाकाम रहे। उनके स्कोर रहे – 0 (4 गेंद), 20 (54 गेंद) और 31 (50 गेंद)। ना सिर्फ रन कम बने, बल्कि खेलने का तरीका भी रक्षात्मक और आत्मविश्वास से रहित दिखा।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश ODI सीरीज से बाहर रोहित, कोहली और जडेजा! इन 3 IPL सितारों ने किया रिप्लेस
गौतम गंभीर ने दिखाया सख्त रुख?
टीम सेलेक्शन को लेकर मुख्य कोच गौतम गंभीर का रुख बेहद स्पष्ट और सख्त नजर आया। सूत्रों के अनुसार, भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवा खिलाड़ियों को मौके देने के पक्ष में हैं और अनुभवियों से भी वही स्टैंडर्ड की उम्मीद रखते हैं जो एक इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी से होता है।
इस दौरे में कुल 51 रन और 17.00 का औसत – ये आंकड़े बताते हैं कि प्रदर्शन अब बीते दिनों की बात हो गई है। करुण नायर, जिनसे एक मजबूत और स्थिर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वो नज़र नहीं आए। ना तो क्रीज पर टिकने की आदत दिखी और ना ही स्ट्राइक रोटेट करने की।
क्या 4 अगस्त को मिलेगा विदाई का मौका?
सूत्रों के अनुसार, 4 अगस्त को होने वाला मुकाबला उस सीनियर बल्लेबाज का अंतिम मैच हो सकता है। मैनेजमेंट उन्हें सम्मानजनक विदाई देने के पक्ष में है, लेकिन साथ ही टीम को भविष्य के लिए तैयार करना भी उनकी प्राथमिकता है।
हालांकि करुण नायर को लेकर चर्चा तेज़ है और 4 अगस्त को उनके ‘फेयरवेल मैच’ की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनका अंतिम मैच खेलना केवल संभावनाओं पर आधारित है।
यह भी पढे़ं-सीमेंट प्लांट पर आतंकियों का हमला, तीन भारतीयों को किया अगवा, पूरे देश में उठी कड़ी कार्रवाई की मांग