IND vs ENG: भारत के लिए अगले महीने से शुरू होने वाली इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन कहीं ना कहीं मैनेजमेंट ने इसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है, जहां एक से बढ़कर एक युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है, जिन्होंने कई दफा भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है.
इस बीच देखा जाए तो दो ऐसे चेहरे इंग्लैंड दौरे पर नजर आने वाले हैं जिनकी अंतिम झलक फैंस को यहां देखने को मिलेगी. इसके बाद फैंस इस खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए तरस जाएंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने खेल को भरपूर रूप से एंजॉय करना चाहेंगे.
IND vs ENG: मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे थे जिसके कारण टी-20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उन्हें मिस करना पड़ा. हालांकि उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी जरूर की लेकिन उनके फार्म को देखते हुए उनका अब टीम में ज्यादा समय तक टिक पाना मुश्किल है.
शमी को उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप कर दिया है, जिनकी फिटनेस इस वक्त चिंता का विषय बनी हुई है. यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के बाद मोहम्मद शमी को क्रिकेट के मैदान पर देखना शायद फैंस के लिए सपना हो सकता है, जो अपने करियर को लेकर एक बहुत ही बड़ा फैसला ले सकते हैं.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय है, इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के बाद वह टेस्ट फॉरमैट को भी अलविदा कह सकते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.
विराट की गिनती आज भी भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है लेकिन पिछले चार-पांच सालों से इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है जिस कारण वह कोई फोर्स फैसला ले सकते हैं ताकि इस फॉर्मेट से अलविदा होकर वह वनडे प्रारूप में अपना ध्यान केंद्रित कर सके.
Read Also: रणजी खेलने लायक नहीं, IPL में फेल… फिर भी गंभीर इंग्लैंड दौरे पर लेकर जा रहे हैं ये महाफ्लॉप खिलाड़ी