IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच रही है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से दा ओवल के मैदान पर खेला जाना है। पांचवें टेस्ट से पहले एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के करियर को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच इस खिलाड़ी आइएके टेस्ट करियर का अंतिम मैच साबित हो सकता है। इस मैच के बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते है। तो आपको बता है कौन है ये खिलाड़ी….
इस भारतीय दिग्गज के लिए आखिरी साबित होगा पांचवां टेस्ट

दरअसल हम भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि, टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कभी तिहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आए करुण नायर एक बार फिर चर्चा में हैं। करीब 8 साल के बाद इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई है, और अब माना जा रहा है कि यह सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है।
खराब फॉर्म और सीमित मौकों के चलते अब कयास लगाए जा रहे हैं कि करुण नायर शायद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले सकते हैं, और उनका पांचवां टेस्ट मैच आखिरी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 5 हीरो जीत दिलाकर भी रह गए गुमनाम, आज नाम तक नहीं जानता कोई
खराब फॉर्म ने बिगाड़ा समीकरण
आपको बता दें, करुण नायर को इस साल जून में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। लेकिन बावजूद इसके वह रन बनाने में नाकामयाब रहे।
इस श्रृंखला में उन्होंने 3 टेस्ट मैच में 21.83 की औसत से महज 131 रन बनाए। इस दौरान वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया, और उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को मौका दिया गया।
क्यों तेज हुई संन्यास की अटकलें?
करुण नायर के बारे में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि अगर उन्हें पांचवें टेस्ट (IND vs ENG) में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता, तो वे शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर सकते हैं। तिहरा शतक जड़ने के बावजूद करुण को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 5 हीरो जीत दिलाकर भी रह गए गुमनाम, आज नाम तक नहीं जानता कोई