Ind-Vs-Ire-10-Big-Records-Made-In-The-Second-T20I

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच को नीली जर्सी वाली टीम ने 33 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने इस श्रृंखला में 2 – 0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई।

टीम इंडिया ने मौके का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 5/185 का स्कोर टांग दिया। रुतुराज गायकवाड़ (58), संजू सैमसन (40), रिंकू सिंह (38) और शिवम दुबे (22) ने शानदार पारियां खेली। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 152 ही रन बना पाई और मेहमान टीम को 33 रन से बड़ी जीत मिली।

इस मैच के दौरान टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए। कुछ रिकॉर्ड शानदार हैं, तो कुछ शर्मनाक। आइए नजर डालते हैं भारत बनाम आयरलैंड दूसरे टी20 में बने 10 रिकार्ड्स पर –

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बनाए ये रिकॉर्ड

Team India
Team India

1. रुतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक ज्यादा। उन्होंने 43 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली।

2. आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी ने भारत के खिलाफ अपने टी20 करियर का 10वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मुकाबले में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन शानदार पारी खेली।

3. बालबर्नी ने अपने टी20 करियर में 2,000 रन पूरे किए।

4. बालबर्नी अब टी20 प्रारूप में पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद आयरलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बालबर्नी टी20 में 2041 रन बना चुके हैं।

5. किसी भारतीय द्वारा सबसे कम पारियों में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने खिलाड़ी

  • 29 पारियों में – कुलदीप
  • 33 पारियों में– अर्शदीप*
  • 34 पारियों में – चहल
  • 41 पारियों में – बुमराह
  • 42 पारियों में – अश्विन
  • 50 पारियों में – भुवी
  • 57 पारियों में – हार्दिक
  • 60 पारियों में – जडेजा

6. T20 इंटरनेशनल की डेब्यू पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

  • 4 – ईशान किशन बनाम इंग्लैंड
  • 3 – मुरली विजय बनाम अफगानिस्तान
  • 3 – राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड
  • 3 – सूर्यकुमार बनाम इंग्लैंड
  • 3 – तिलक वर्मा बनाम वेस्टइंडीज
  • 3 – रिंकू सिंह बनाम आयरलैंड*

7. रिंकू सिंह अपनी पहली पारी में ही मैन ऑफ़ द मैच बने। उन्होंने 21 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

8. भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले

  • 12 बार – 78 पारियों में विराट कोहली
  • 36 बार – 116 पारियों में तिलक वर्मा समेत अन्य सभी

9. भारत ने आयरलैंड को लगातार सातवीं बार टी20 मैच में हराया।

10. बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीती पहली सीरीज।

ये भी पढ़े : VIDEO: 4,4,4,4,4,6.., संजू सैमसन ने एक ही ओवर में मचाया कोहराम, महज 26 गेंदों में कूटे इतने रन 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...