Ind Vs Ire India Beat Ireland By 2 Runs In First T20 By Dls Method

तकरीबन 1 साल बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कल (18 अगस्त 2023) आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच (IND vs IRE) में गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी स्किल भी बहुत शानदार थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कल यह मुकाबला जीत लिया। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच की सीरीज में अब भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया। हालांकि कल बारिश के कारण कल का लगभग पूरा मैच धूल गया और भारत को डीएलएस मेथड के तहत 2 रनों से जीत मिली।

मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर इस मैच (IND vs IRE) में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला एकदम सटीक साबित हुआ। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका कर आयरलैंड की कमर तोड़ी। जिसके बाद उन्होंने संतुलन के साथ गेंदबाजों को मौका दिया। वह भी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे, 31 रनों तक आयरलैंड की आधी टीम वापस लौट चुकी थी।

IND vs IRE: इसके बाद आयरिश बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की और कर्टिस कैमरफ़ तथा बैरी ने मिलकर टीम के लिए लंबी साझेदारी की और टीम के गिरते हुए स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। पारी समाप्त होते-होते आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए। इस दौरान टीम 20 ओवर भी खेलने में सफल रही और भारत को 140 रनों का टारगेट भी दे दिया।

बारिश के कारण धुला मैच

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम की नई सलामी जोड़ी देखने को मिली, जिसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड शामिल थे। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि 7वें ओवर की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल 23 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं 16 गेंद में 19 रन पर ऋतुराज गायकवाड नाबाद खेल रहे थे। तिलक वर्मा ने कल पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा दिया।

IND vs IRE: 7वें ओवर की पांचवी गेंद तक बारिश बहुत तेज होने लगी। जिसके कारण से मैच आगे नहीं बढ़ पाया। क्योंकि 5 ओवर का खेल हो चुका था, ऐसे में डीएलएस मेथड लगा और भारतीय टीम को 2 रनों से जीत हासिल हुई। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी भारतीय टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह को मिला। जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 24 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। यह टीम इंडिया के लिहाज से अच्छे संकेत हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘कह दो कि शेर लौट आया है…’, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए फैंस, ट्विटर पर जमकर की तारीफ

विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, चोटिल होकर बाहर हुए ये 2 ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ क्रिकेटर