IND vs IRE : वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां टेस्ट और वनडे के बाद अब वे टी20 आई सीरीज खेल रहे हैं। इस दौरे के बाद नीली जर्सी वाली टीम आयरलैंड (Ireland) जाएगी, जहां उन्होंने तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज खेलनी है। यह दौरा भारत के लिए बेहद अहम होने वाले, क्योंकि लगभग एक साल के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। साथ ही रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों के पास भी अपनी प्रतिभा का परिचय देने का अच्छा मौका होगा।
जानिए कहां होगा इस श्रृंखला का प्रसारण

आगामी आयरलैंड दौरे के लिए भारत में मीडिया प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) ने प्राप्त किया है। इसका मतलब है कि भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा, जबकि आईपीएल 2023 और फीफा विश्व कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट के बाद अब यह सीरीज भी फैंस को ओटीटी प्लेफॉर्म जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी।
इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान रिकॉर्ड तोड़ व्यूवर्शिप हासिल करने के बाद जिओ सिनेमा ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के ओटीटी अधिकारी भी हासिल किए। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सोनी और स्टार जैसी कंपनियों ने भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में वायकॉम 18 ने मौके का फायदा उठाया है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में लगातार क्रिकेट खेलना है। पहले अगस्त के आखिर से एशिया कप 2023 और फिर अक्टूबर – नवंबर में विश्व कप 2023। इन दोनों टूर्नामेंट के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी निर्धारित है। इसलिए चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।
हालांकि, लगभग एक साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। उन्हें इस दौरे के लिए चुनी गई युवा टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। भारत और आयरलैंड के बीच पहला, दूसरा और तीसरा टी20 आई क्रमशः 18, 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार और आवेश खान।