Ind Vs Nep: India-Nepal Match Canceled Due To Rain! Now Team India Is Decided To Get Out Of Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला राउंड अपने आखिरी चरम पर आकर पहुंच चुका है। जिसमें अभी केवल तीन मैच और बचे हुए हैं, जिसका पहला मैच आज दोपहर 3:00 बजे से नेपाल और भारत (IND vs NEP) की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारत और नेपाल (IND vs NEP) की क्रिकेट टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम अगले राउंड में क्वालीफाई करेगी। तो वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन इस मुकाबले को पर भी बारिश का खतरा मंडराने लगा है और यह मैच भी रद्द हो सकता है।

रद्द हो गया भारत नेपाल का मैच

Ind Vs Nep
Ind Vs Nep

आपको बताते चलें कि श्रीलंका के कैंडी में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश ने खलल डाली और आधे मैच के बाद ही उस मैच को रद्द करना पड़ा। भारत और नेपाल (IND vs NEP) का मैच भी कैंडी के इस मैदान पर होने वाला है और बारिश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले लंबे समय से ही कैंडी के शहर पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा जताई जा रही है।

यह मैच दोनों टीमों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है, टूर्नामेंट में आगे सरवाइव करने के लिए इस मैच को हर हाल में यह दोनों टीम में जितना चाहेंगे। लेकिन यदि लगातार बारिश होती रही तो इस मैच को भी रद्द करना पड़ेगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर संतुष्ट करना पड़ेगा। भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच होने वाले इस मैच का ऐसा परिणाम ना तो नेपाल क्रिकेट टीम चाह रही होगी और ना ही भारतीय क्रिकेट टीम व उनके फैंस चाहते होंगे। लेकिन कुदरत के आगे सब बेबस होते हैं।

मैच रद्द के बाद कौन सी टीम जाएगी आगे

Nepal Cricket Team
Nepal Cricket Team

गौरतलब है कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में हैं। ग्रुप ए स्थिति देखें तो पाकिस्तान अपने दोनों मैचों में 3 पॉइंट प्राप्त करके अगले राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। तो वहीं भारतीय टीम एक मैच रद्द के साथ एक पॉइंट पर खड़ी है। तो वहीं नेपाल के अभी इस समय जीरो ही अंक हैं। यदि भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच खेले जाने वाला यह मैच भी रद्द होता है, तो भारतीय टीम को एक अतिरिक्त अंक मिलेगा और वह दो पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी।

तो वहीं नेपाल के पास एक ही अंक रहेगा, ऐसे में भारत के क्वालीफाई करने के पूरे-पूरे चांस बन रहे हैं। वहीं नेपाल की टीम मैच को बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यदि ग्रुप B की बात करें तो अभी तक बांग्लादेश की टीम ऐसी है, जो दोनों मैच खेल चुकी है और दो पॉइंट के साथ टूर्नामेंट में बनी हुई है। श्रीलंका के पास पहले से ही दो पॉइंट मौजूद हैं, यदि अफगानिस्तान श्रीलंका को हरा देती है तो वह ग्रुप B बहुत ज्यादा कंट्रोवर्शियल बन जाएगा। क्योंकि तीनों टीमों के पास 2-2 अंक होंगे।

 

इसे भी पढ़ें:- हसीन जहाँ ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, शमी को शर्मशार कर बिकनी में कराया फोटोशूट

बॉल-बॉय ने पकड़ा गज़ब का कैच, तो बांग्लादेशी फैंस ने किया जोरदार नागिन डांस, VIDEO वायरल

"