Ind Vs Nep: India Won The Toss And Chose Bowling, This Is The Playing Xi Of Team India Without Bumrah.

IND vs NEP: भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 के ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। बहरहाल मैच का टॉस हो चुका है रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वहीं, अन्य खिलाड़ी खुद को मुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं।

भारत और नेपाल के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। आज जो भी टीम जीतेगी वो सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेगी और हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। वहीं, ड्रॉ होने की स्थिति में टीम इंडिया को आगे बढ़ाया जाएगा, क्योंकि उनके खाते में अभी 1 अंक है, जबकि नेपाल के पास 0 पॉइंट हैं। वहीं, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो भारत की झोली में आकर गिरा। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Ind Vs Nep: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह के बिना ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग Xi 

भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेल में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। साथ ही दोनों टीमों में एक – एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नीली जर्सी वाली टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्थान पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया है। बुमराह निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट बीच में छोड़कर भारत लौट गए हैं। हालांकि, उनके आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया से वापस जुड़ने की संभावना है। वहीं नेपाल के की तरफ से आरिफ शेख की जगह भीम शर्की को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

Ind Vs Nep
Ind Vs Nep

भारत और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले ये दोनों टीमें कभी एक दूसरे के आमने सामने नहीं आईं हैं। वहीं, नेपाल ने पहली बार एशिया कप में जगह बनाई, जहां उनका सामना आज इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम से होगा। भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है।

भारत की प्लेइंग XI 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

नेपाल की प्लेइंग XI 

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करन छेत्री, ललित राजबंशी.

ये भी पढ़े : IND vs IRE: बुमराह ने तैयार की अपनी सेना, तो 29 साल का ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में ऐसी होगी प्लेइंग XI 

"