4 Indian Players Died In Car Accident During Ind Vs Nz Test Series
Car Accident

Car Accident: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। इस मैच की शुरुआत से ही मेजबान भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है। उनके लिए यहां से मुकाबला जीत पाना काफी कठिन नजर आ रहा है। मगर इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के 4 प्लेयर्स की कार एक्सीडेंट (Car Accident) में मौत हो गई है।

होनहार खिलाड़ियों की हुई मौत

Team India
Team India

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद- इटारसी बार्डर पर हुए भीषण हादसे (Car Accident) से पूरा खेल सहम गया, जिसमें चार होनहार खिलाड़ियों की मौत हो गई। हालांकि, आगे बढ़ने से पहले साफ कर दें कि ये सभी हॉकी के खिलाड़ी थे और यह हादसा पांच साल पहले हुआ था। मगर इसके बावजूद अब तक पीड़ितों के परिवार को इंसाफ का इंतजार है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बीच शुरू हुआ IPL 2025, पहले मैच में ही आमने-सामने आए CSK और RCB के खिलाड़ी

इस तरह हुआ हादसा

Car Accident
Car Accident

दरअसल, होशंगाबाद में ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट (2019) चल रहा था। इसी दौरान इटारसी के रहने वाले आदर्श हरदुआ का 13 अक्टूबर को बर्थडे था। ऐसे में 7 खिलाड़ी अनिकेत वरुण (17, ग्वालियर), आशीष लाल (17, जबलपुर), आदर्श हरदुआ (17, इटारसी) और शाहनवाज हुसैन (18, इंदौर), साहिल चौरे (19, इटारसी), अक्षय अवस्थी (18, ग्वालियर)) और शॉन ग्लेडबिन (22, इटारसी) टूर्नामेंट को बीच में छोड़ बर्थडे मनाने इटारसी पहुंच गए।

देर रात तक पार्टी करने के बाद सभी अगले दिन 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए कार से होशंगाबाद के लिए रवाना हुए। मगर इसी दौरान कार हादसे (Car Accident) का शिकार हो गई, जिसमें अनिकेत, आशीष , आदर्श और शाहनवाज की मौत हो गई। वहीं, तीन खिलाड़ी साहिल, अक्षय और शॉन घायल हो गए।

नहीं मिली सहायता राशि

Car Accident
Car Accident

हादसे में मरने वाले अनिकेत वरुण के पिता राजकुमार वरुण ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें सिर्फ बीमा राशि के 5 लाख रुपए मिले हैं। जो खेल विभाग खिलाड़ियों का कराता है। तब के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से घोषित की गई 2 लाख की सहायता राशि उन्हें अभी तक नहीं मिली है। हालांकि, अन्य तीन मृतकों के परिजन को यह रकम दी जा चुकी है। दूसरी तरफ हादसे के बाद पांच अफसरों की जांच कमेटी बनी थी, मगर घटना के पांच साल के बाद भी रिपोर्ट का कोई अता पता नहीं है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4… विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों का बल्ले से उतारा सारा नशा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

"