Ind Vs Nz
IND vs NZ

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।  टीम इंडिया (Team India) शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के जरिए भारतीय टीम ने 12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई। गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया ने यह शर्मनाक हार झेली है।

अब इन सब के बीच टीम अचानक 1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में युवा तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह खिलाड़ी मुंबई में अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं।

IND vs NZ : टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

Team India
Team India

22 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ‘‘हर्षित राणा बुधवार तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल होंगे।’’ टीम इंडिया मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है, ऐसे में माना जा रहा है की टीम से अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो राणा की टीम में एंट्री की संभावना बढ़ जाएगी।

रणजी में किया शानदार प्रदर्शन

Team India
Team India

इससे पहले हर्षित राणा को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व शामिल किया गया था। वह बेंगलुरु में टीम के साथ भी थे, लेकिन बाद में असम के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में खेलने के लिए उन्हें रीलिज कर दिया गया था। अरुण जेटली स्टेडियम में 22 वर्षीय राणा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिससे दिल्ली ने 10 विकेट से जीत दर्ज करके बोनस अंक अर्जित किया।

टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार राणा

Team India
Team India

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के वर्तमान कोच सरनदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। यह टीम के लिए अच्छा होगा अगर वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलें।’ राणा ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी का मैच जिताने के बाद कहा, ‘टीम प्रबंधन चाहता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू मैच खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।’

फैंस को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई बड़ी वजह

"