Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग Xi में बदलाव, गिल और ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, पंत की भी एंट्री

IND vs NZ: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। इस मेगा इवेंट में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर टॉप-4 में आसानी से जगह बना ली है। अब यही दोनों टीमें 2 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। तो आइए जानते हैं  कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI-

गिल के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

2 मार्च को होने वाले भारत- न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मुकाबले में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस समस्या के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिटमैन को कुछ तकलीफ में देखा गया था। ऐसे में वो सेमीफाइनल जैसे अहम मैच से पहले आराम लेने का फैसला कर सकते हैं। ऐसे में इस मैच में शुभमन गिल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वही ओपनिंग की बात करें तो अगर रोहित इस मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के ओपनर बल्लेबाज गब्बर ने देश को दिया धोखा, ओमान से किया इंटरनेशनल डेब्यू

पंत की होगी एंट्री!

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन से कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित की जगह ऋषभ पंत और शमी की जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

इसी कड़ी में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन की बात करें तो कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते। इसके बाद नंबर-3 पर विराट कोहली और नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर का खेलना तय है। इसके बाद ऋषभ पंत के आने से उन्हें नंबर-5 पर खिलाया जाएगा। जिसके बाद हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर खेलेंगे। तो वहीं टीम में कुलदीप यादव और हर्षित राणा का स्थान फिक्स लग रहा है। आखिर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया तय, युवा खिलाड़ियों को सौंपा कप्तान-उपकप्तान का जिम्मा