Ind Vs Nz
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन खेल खत्म होने तक मैच पूरी तरह से कीवी टीम के कब्जे में नजर आ रहा था। मगर तीसरा दिन विराट कोहली और सरफराज खान की शानदार पारियों की बदौलत भारत के लिए जीत की उम्मीद जग गई है। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच का तीसरा दिन कैसा रहा।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी को 180/3 से आगे बढ़ाया। पहले सेशन की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ विकेट लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकलने की कोशिश की। 53 रन के भीतर ही उनके 7 विकेट गिर चुके थे। मगर इसके बाद 8वें विकेट के लिए रचिन रविंद्र और टिम साउदी के बीच हुई 137 (132) रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 402 रन के बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया।

रचिन ने 157 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए, जबकि साउदी ने 73 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों के साथ 65 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बीच शुरू हुआ IPL 2025, पहले मैच में ही आमने-सामने आए CSK और RCB के खिलाड़ी

IND vs NZ: बल्लेबाजों ने कराई वापसी

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अब तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा है कि यह वही टीम है, जो एक दिन पहले महज 46 रन पर ढेर हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, तीसरे सेशन की शुरुआत में दोनों आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने मोर्चा संभालते हुए तेज गति से रन बनाए।

विराट – सरफराज ने जगाई जीत की उम्मीद

Virat - Sarfaraz
Virat – Sarfaraz

विराट कोहली और सरफराज खान काफी अच्छी लय में नजर आए। दोनों से बेहतरीन ढंग से डिफेन्स करने के आलावा जमकर हवाई फायर भी किया। उन्होंने तीसरे के लिए 136 (163) रन की शानदार साझेदारी की। इसी दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन भी पूरे किए। हालांकि, दिन के आखिरी ओवर में विराट अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 102 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए, जबकि सरफराज 78 गेंदों पर 70* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 52 (63) रन और यशस्वी जायसवाल ने 35 (52) रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4… विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों का बल्ले से उतारा सारा नशा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

"