Ind Vs Nz

IND vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया इस फॉर्मेट में अभी काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसे किसी भी टीम ने नहीं हराया है. अगले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना है और उसी साल भारत को न्यूजीलैंड जैसी शानदार टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा सकते हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या करेंगे कप्तानी

Ind Vs Nz

काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की कप्तानी कर सकते हैं. जब से रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है तब से बीसीसीआई सूर्या पर भरोसा जता रही है. एक कप्तान के तौर पर उन्होंने 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 मुकाबले में भारत को जीत मिली है और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आंकड़े पूरी तरह से सूर्या के पक्ष में नजर आ रहे हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी आगे भी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 20 की उम्र में प्रेग्नेंट होकर इस एक्ट्रेस ने तबाह किया अपना करियर, एक न्यूड सीन ने मचा दिया था तहलका

हार्दिक जैसे 6 तगड़े ऑलराउंडर को टीम में मौका

Ind Vs Ban

इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उप कप्तान की भूमिका में होंगे, जिनकी तरह 6 तगड़े ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मजबूती देते नजर आएंगे. इसमें शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है जो टीम इंडिया में बल्ले और गेंद के साथ अपना योगदान दे सकते हैं. इन युवा खिलाड़ियों ने कई मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है जो आगे भारत के लिए बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. बस उन्हें एक मौका देने की जरूरत है.

करना होगा पुराना हिसाब बराबर

हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ टेस्ट सीरीज खेला था जिसमें भारतीय टीम को उसी के घर में न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप किया था. इस करारी हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड से पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का बेहतरीन मौका है, जो टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

न्यूजीलैंड IND vs NZ के खिलाफ टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: गरीबी की वजह से हफ्ते में 3 दिन खान खाता है ये एक्टर, भीख मांगकर काट रहा है जीवन