Ind Vs Nz India'S Playing Xi Against New Zealand Fixed, Shami-Rana Out

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा कर अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई है। अब भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज  मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेलना है।

इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। माना जा रहा है कि कीवी टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की टीम से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।

IND vs NZ: प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे शमी-राणा

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय समस्या का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर कर सकती है।

वही हर्षित की बात करे तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वे गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर लाए थे। और तो और उन्होंने खराब फील्डिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान का कैच भी छोड़ दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट शायद ही अब उन्हें आगे मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका दे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या को मिली कप्तानी, ये 15 खिलाड़ी करेंगे कमाल

इन दो खिलाड़ियों की होगी सरप्राइज़ एंट्री

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में अबतक भारत के दो मुकाबले हो चुके है। और इन दोनों ही मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया है। अब ऐसे में मैनेजमेंट अगर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करती है। तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की टीम में एंट्री हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: लंबे अरसे से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट