India'S Playing Xi Announced For The Second Test Match
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया, जबकि दूसरे दिन भी इंद्र देव मुकाबले में खलल डाल रहे हैं। बेंगलुरु के बाद श्रृंखला का अगला मैच पुणे में खेला जाना है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं।

IND vs NZ: मैच विनर्स हुए बाहर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और कथित रूप से उनकी डिलीवरी डेट काफी नजदीक है। इसके अलावा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दोनों तेज गेंदबाजों को भी दूसरे टेस्ट से विश्राम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: LSG ने केएल राहुल को किया रिलीज! IPL 2025 में RCB नहीं, इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

ऋषभ – जडेजा को भी ब्रेक

Team India
Team India

ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को भी आगामी मुकाबलों को देखते हुए ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। आइये आपको बताते हैं कि दूसरे टेस्ट में भारत (IND vs NZ) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?

भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

IND vs NZ सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: RCB और दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी हुए रातों रात बरोजगार

"