India'S Probable Playing Eleven For The First Test Against New Zealand
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। दोनों देशों के बीच अंतिम मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। कीवी यहां 3 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे और इसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। आइये आपको बताते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

IND vs NZ: शमी की होगी वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लम्बे समय से मैदान से बाहर हैं। मगर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ वे वापसी कर सकते हैं। उन्हें 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए बंगाल की टीम में जगह नहीं दी गयी है, जिसके चलते टीम इंडिया में उनकी सीट पक्की दिखाई दे रही है। उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी मौका दिया जा सकता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: धोखा देने में एक्सपर्ट हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, पार्टनर को चीट करने में हासिल की है PHD, एक तो शादी के बाद भी बना ठग

IND vs NZ: सिराज – पंत को मिलेगा ब्रेक

Team India
Team India

मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। भारत को इस श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि सभी खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज किया जाए। पंत के स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मैदान पर उत्तर सकते हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिल सका था।

भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मयंक यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

IND vs NZ: ऐसा है कार्यक्रम –

Team India
Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला को अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वर्तमान अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।

यह भी पढ़ें:  नजमुल हुसैन शंटो ने भारतीय पेसर की सरेआम कर दी बेइज्जती, कहा – ‘मयंक यादव जैसे हमारे यहां कूड़ा उठाते हैं…..’