Ind Vs Nz: Jadeja-Sundar Defeated The Kiwi Team Cheaply, Indian Batsmen Again Cut Their Noses.

IND vs NZ : मौजूदा समय में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की शृंखला का तीसरा मुकाबला आज से वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में शुरू हुआ है। इस दौरान मुकाबलें में टॉस जीतकर् न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय ऐसा लगा की कीवी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए न्यूज़ीलैंड को केवल 250 के नीचे ही ऑलआउट कर दिया, हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।

IND vs NZ : कम स्कोर पर ऑलआउट हुई न्यूज़ीलैंड

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टॉम लाथम की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नही रहीं। टीम ने अपना पहला विकेट केवल 15 रनों के स्कोर पर गवां दिया। उसके बाद  मिडिल ऑर्डर में डेरील मिचेल तथा विल यंग के बीच 87 रनों की एक मात्र अच्छी साझेदारी देखने को मिली, उसके बाद टीम एक के बाद एक लगातार विकेट गंवाती रही और पूरी की पूरी कीवी टीम केवल 235 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया कमाल

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को केवल 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। न्यूज़ीलैंड के ओर से डेरील मिशेल ने सर्वाधिक 82 रन और विल यंग ने 72 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की ओर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहें, जबकि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी 4 विकेट निकाले।

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा की किस्मत खुल गई, IPL 2025 के लिए Punjab Kings को मिला ये खतरनाक कप्तान, धोनी-रोहित को दे चुका है मात

भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को किया निराश

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत एवं न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को एक बार फिर से निराश किया है। न्यूज़ीलैंड के 235 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर की बल्लेबाजी में 84 रन बनाएं और 4 विकेट गवां दिए।

इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का तथा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट भी शामिल है। वहीं चौथा विकेट नाइट वाचमैन मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा था। दिन समाप्त होने पर शुभमन गिल 31 रन और ऋषभ पंत एक रन पर नाबाद है।

यह भी पढ़ें:  एक्टिंग नहीं, अपने बड़े हिप्स की वजह से मशहूर हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, हर डायरेक्टर बनाना चाहता है अपनी हीरोइन

"