Ind Vs Nz: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼
Ind Vs NZ: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼

Ind Vs NZ: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼

भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न हुआ। बीते रविवार के दिन खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केवल 99 रन ही बनाए थे। भारतीय स्पिनर गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और वो सिर्फ 99 रन ही बना पाएं थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने परेशान किया, लेकिन भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए ये मैच जीता।

एक मैच में सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजी का बना रिकॉर्ड

Ind Vs Nz: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼
Ind Vs Nz: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼

बता दें कि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस दूसरे t20 मैच में कुल 179 गेंदें स्पिनरों ने डाली। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब स्पिनर गेंदबाजों को इतनी बार गेंद डालने का मौका मिला। स्पिनर गेंदबाजों की बदौलत ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड को केवल 99 रनों पर ही रोकने में कामयाब हो गई। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के स्पिनरों ने कुल 179 गेंदें यानी लगभग 30 ओवर स्पिनरों ने डाले। किसी एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में ये एक रिकॉर्ड हैं।

जानिए पहले का रिकॉर्ड

Ind Vs Nz: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼
Ind Vs Nz: दूसरे टी20 मैच में बना एक ऐसा हैरान करने वाला रिकॉर्ड जिसमें स्पिनरों को लेकर रच गया इतिहास ∼

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में हुए टी20 मैच में कुल 168 बार स्पिन गेंद डाली गई थी। यह मैच साल 2011 में ढाका में खेला गया था। उससे कम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए एक टी-20 मैच में 156 बार स्पिन गेंद डालने का रिकॉर्ड है। यह मैच साल 2012 में कोलंबो में संपन्न हुआ था।

ठीक ऐसा ही किस्सा साल 2021 में मैंनचेस्टर में खेले गए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच t20 मैच में भी देखा गया था जब कुल 156 बार स्पिन गेंद डाली गई थी। ऐसे ही साल 2014 में ढाका में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 मैच में कुल 154 बार स्पिन गेंद डाली गई थी। लेकिन इन सबसे ज्यादा 179 बार इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड t20 मैच में स्पिन गेंद देखी गई।

 

ये  भी पढ़िये :  “हां वो मेरी गलती थी”, सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से जीता दिल, मैच के बाद सुंदर को RUN-OUT करवाने पर मांगी माफी

Ind vs NZ: जो काम धोनी, कोहली और रोहित की टीम नहीं कर पाई उसे हार्दिक पांड्या की टीम ने कर दिखाया