Ind Vs Nz

IND vs NZ : 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में पिछड़ने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमबैक करने का बड़ा प्रयास किया। टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में वापसी कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन कीवी टीम ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। मैच में अब न्यूज़ीलैंड की टीम धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

IND vs NZ : पंत- सरफराज ने बल्ले से दिखाया जलवा

Rishabh Pant And Sarfaraz Khan
Rishabh Pant And Sarfaraz Khan

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे बेंगलुरू में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने 231 रन के स्कोर पर 3 विकेट से पारी को आगे बढ़ाया। बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में वापसी कराने का पूरा प्रयास किया। इस दौरान सरफराज खान ने 150 रनों की तो ऋषभ पंत ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें: Team India में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने रातों-रात छोड़ा क्रिकेट, अब सिंगर बन कमाया नाम, दे चुका है कई हिट सॉन्ग

कीवी टीम ने टैलेंडर को किया धाराशाई

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

बेंगलुरू में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और सरफराज खान के साझेदारी के बाद ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकती है। हालांकि 408 रनों के टीम स्कोर पर सरफराज खान और 433 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत आउट हुए। उसके बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और भारतीय टीम 462 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

जीत की ओर बढ़ रही कीवी टीम

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत तथा न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के मध्य खेले जा रहे मैच के चौथे दिन भारत की पूरी पारी 462 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने चौथी पारी में टॉम लाथम की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को 107 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य जवाब देने उतरी न्यूज़ीलैंड के पारी के पहले ओवर की 4 गेंदो के बाद ही खराब रोशनी के चलते दिन समाप्ति की घोषणा कर दी गई। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की इस मैच में अब न्यूज़ीलैंड की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने फाइनल किए नाम, इस दिन की जाएगी स्क्वाड की घोषणा

"