IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस आगामी सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वनडे टीम ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं हर सीरीज की तरह इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। आइए जानते है ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जो न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में पानी पिलाते रह जाएंगे और उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा…..
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी

1. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है, जायसवाल ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन वनडे में उनकी जगह फिलहाल पक्की नहीं मानी जा रही है। न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ओपनिंग में लगभग तय मानी जा रही है, जबकि कई मौकों पर जरूरत पड़ने पर केएल राहुल भी ओपनिंग करते नजर आए हैं। ऐसे में जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा जा सकता है, लेकिन अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है। टीम मैनेजमेंट स्थिर ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: KKR ने IPL 2026 से बाहर निकाला तो निराश हुए मुस्ताफिजुर रहमान, बोले – मैं कुछ नहीं……
2. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है, आपको बता दें, पंत को वनडे श्रृंखला के लिए स्क्वाड में तो शामिल किया जाता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका बेहद कम ही बार मिलता हैं। वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं। राहुल का अनुभव और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता टीम को संतुलन देती है। ऐसे में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को बतौर अतिरिक्त विकेटकीपर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
3. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (IND vs NZ) का है। सुंदर एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं और नई गेंद से स्विंग भी करा सकते हैं, लेकिन अगर टीम इंडिया स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता देती है, तो वॉशिंगटन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सीमित ओवरों में अतिरिक्त बल्लेबाजी गहराई के बावजूद वह टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं दिखते।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, शतक भी नहीं आया काम
