New Zealand Won 1St Test By 8 Wickets
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही ब्लैककैप्स ने सीरीज में 1 – 0 की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने 36 वर्षों के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता है।

यहां भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी और इसके बाद वे पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाए। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs NZ: सस्ते में निपट गई पूरी टीम

Rohit - Virat
Rohit – Virat

IND vs NZ: पहला दिन बारिश में धुलने के बाद जब दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जसयवाल, ऋषभ पंत समेत कई दिग्गजों से सुसज्जित भारतीय बल्लेबाजी क्रम महज 46 रन पर सिमट गया। यह घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का सबसे छोटा टोटल भी है। यहीं से भारत की हार की बू आनी शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

IND vs NZ: गेंदबाजों ने भी किया निराश

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

पहली पारी में बल्लेबाजों के सस्ते में निपटने के बाद भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। कीवियों ने पहली इनिंग में रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत 402 रन जड़ दिए। रचिन ने 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 134 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डिवॉन कॉनवे ने 91 (105) और टिम साउदी ने 65 (73) रन का योगदान दिया। हालांकि, इसके बाद भारत ने भी अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन वे हार को नहीं टाल सके।

IND vs NZ: नहीं टाल सके हार

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने इस हार को टालने की काफी कोशिश की। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 462 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान सरफराज खान का रहा। उन्होंने 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 99 (105), विराट कोहली ने 70 (102), कप्तान रोहित शर्मा ने 52(63) और यशस्वी जायसवाल ने 35 (52) रन की पारी खेली।

टॉप आर्डर के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद निचले क्रम से एक बार फिर निराश किया और न्यूजीलैंड को अंतिम पारी में केवल 107 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने मुकाबले के अंतिम दिन केवल 2 विकेट खोकर हासिल (IND vs NZ) कर लिया। रचिन रविंद्र ने 39*(46) , जबकि विल यंग ने 45*(76) रन बनाए।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

"