Ind Vs Nz

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार है । उन्हे लीग राउंड का तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने से बस एक कदम दूर है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं, ताकि वह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सके. अभी तक जिन भी खिलाड़ियों ने लीग स्टेज के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आराम दिया जा सकता है.

IND vs NZ: इन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग XI में एंट्री

Ind Vs Nz

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ हर्षित राणा को आराम देकर अर्शदीप सिंह को टीम में मौका दिया जा सकता है, जो की एक कमाल के गेंदबाज है. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी बाहर कर वरुण चक्रवर्ती या फिर वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हो सकती है, क्योंकि मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हैं.

इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा लगातार दो मैच में विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए केएल राहुल को आराम देते हुए ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा जरूर इस मैच में आजमाने की कोशिश करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव तय

Ind Vs Nz

लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और अगर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को हराने में टीम इंडिया सफल रहती है तो वे ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए यह सेमीफाइनल में पहुंचेगी. आपको बता दें कि जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका देने के बारे में सोचा जा सकता है.

उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक भी मुकाबला नहीं खेला है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत जिस प्लेइंग 11 के साथ उतरी, उसी विनिंग कांबिनेशन के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव होना तय माना जा रहा है.

Read Also: Indian Cricketer: 18 साल का बल्लेबाज छोड़ रहा है भारत, अब न्यूजीलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट में रखेगा कदम