Playing Xi Announced For Pune Test Match
IND vs NZ

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब 24 नवंबर से श्रृंखला का दूसरा मैच पुणे में खेला जाना है। यह भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है। वे हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे। इसी क्रम में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि पुणे टेस्ट (IND vs NZ) में भारत के कौनसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

IND vs NZ: यह दो मैच विनर बाहर

Team India
Team India

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस संबंधी समस्यायों के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनके स्थान पर सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। सरफराज ने इस मौके पर चौका मारा और 150 रन की बेहतरीन पारी खेली। दूसरी तरफ केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा।

ऐसे में माना जा रहा था कि पुणे टेस्ट के लिए शुभमन की वापसी पर राहुल को बाहर किया जाएगा। मगर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरफराज और राहुल दोनों ही प्लेइंग इलेवन से ड्राप होने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंआखिरी टेस्ट मैच में संन्यास का ऐलान करेंगे केएल राहुल! फैंस को देंगे दिवाली का बड़ा झटका

IND vs NZ: इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Team India
Team India

युवा बल्लेबाज ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A का विकेटकीपर चुना गया है। ऐसे में चयनकर्ता अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुख्य भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा बैकअप विकेटकीपर को लेकर तस्वीर साफ करना चाहेंगे।

यही वजह है कि ऋषभ पंत के साथ – साथ ध्रुव जुरेल को भी पुणे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। जुरेल ने पहले टेस्ट (IND vs NZ) में ऋषभ की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीता था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया।

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंपुणे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 150 करोड़ फैंस का तोड़ देंगे दिल

"