R Ashwin Publicly Insulted Sarfaraz Khan
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनका यह निर्णय कुछ खास नहीं रहा। मेहमानों की पहली पारी 79.1 ओवर में 259 रन पर सिमट गई। हालांकि, इसी बीच मैदान पर एक हैरान करने वाली घटना भी हुई है।

IND vs NZ: अश्विन ने लगाई सरफराज को फटकार

R Ashwin
R Ashwin

पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग कर रहे सरफराज खान को फटकार लगाते हुए नजर आए। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अश्विन डीआरएस लेने से पहले सरफराज को चुप करा देते हैं और विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हैं।

यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ODI और T20 में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाएगी टीम इंडिया, अजीत अगरकर ने लगाई 20 खिलाड़ियों की लिस्ट पर मुहर

IND vs NZ: क्या है पूरा मामला?

R Ashwin
R Ashwin

दरअसल, अश्विन डीआरएस लेने से पहले ऋषभ पंत से गेंद की दिशा को लेकर कुछ सवाल पूछते हैं। मगर तभी दूसरी तरफ से सरफराज खान भी अपनी राय रखने लगते हैं, जिस पर अश्विन को उन्हें चुप कराना पड़ता है। आपको बता दें कि डीआरएस लेने के लिए खिलाड़ियों के पास केवल 15 सेकंड का समय होता है। ऐसे में संभावना है कि अश्विन ने समय बचाने के लिए सरफराज के साथ ऐसा बर्ताव किया हो। आप भी इस मामले की वीडियो नीचे देख सकते हैं।

IND vs NZ: ऐसा है मैच का हाल

Team India
Team India

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए हैं, जिसमें डिवॉन कॉनवे का योगदान सबसे बड़ा रहा। उन्होंने 141 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 65 (105) रन का योगदान दिया। वहीं, मिचेल सेंटनर ने भी 33 रन की अच्छी इनिंग खेली। दूसरी तरफ भारत के लिए वाशिंगटन सुन्दर ने सबसे अधिक 7 विकेट झटके, जबकि अश्विन को 3 सफलताएं मिली।

यह भी पढ़ें: सूर्या को आया भुवनेश्वर कुमार पर तरस, साउथ अफ़्रीका दौरे पर दिया फ़ेयरवेल मैच खेलने का मौक़ा, भारतीय स्क्वाड में किए गए शामिल

"