Report Of The Second Day Of The Match
IND vs NZ

IND vs NZ: पहला दिन बारिश में धुलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच गुरुवार को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। यहां मेजबान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फैसला लिया और रिकॉर्ड 46 रन के स्कोर पर उनकी पूरी पारी सिमट गई। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में आ गई है और वे बड़ी बढ़त हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं। आइये आपको इस मुकाबले के दूसरे दिन की पूरी रिपोर्ट देते हैं।

IND vs NZ: बल्लेबाजों ने टेके घुटने

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत (IND vs NZ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया। पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेजबानों का हर एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष करता नजर आया। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में 7वें ओवर में लगा गया। इसके बाद 9वें ओवर में विराट कोहली (0) और 10वें सरफराज खान (0) भी बिना खाता खोले चलते बने।

चौथे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिके। दोनों ने मिलकर महज 21 रन साझेदारी की। यशस्वी (13) और ऋषभ (20) टीम के केवल 2 बल्लेबाज थे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की खस्ता हालत देखकर भड़की BCCI, गौतम गंभीर को कोच पद से किया बर्खास्त!

IND vs NZ: 0 पर आउट हुए 5 बल्लेबाज

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत (IND vs NZ) की आधी टीम को खाता भी नहीं खोल सकी। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन 0 के स्कोर पर आउट गए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने फाइव विकेट हासिल किया, जबकि विलियम ओ’रोउरके को 4 और टिम साउदी को 1 सफलता मिली। बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद भारत की गेंदबाजी में भी वो धार नजर नहीं आई।

IND vs NZ: मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

Team India
Team India

भारत (IND vs NZ) की पहली पारी के 49 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन खत्म होने तक 50 ओवर में 180/3 रन बना लिए हैं। उनके पास 134 रन की बड़ी लीड है। कीवियों के लिए डिवॉन कॉनवे ने 91 (105) रन की शानदार पारी खेली। मगर वे अपने शतक से चूक गए। उनके अलावा विल यंग ने 33 (73) और कप्तान टॉम लैथम ने 15 (49) रन बनाए। फिलहाल रचिन रविंद्र 22(34) रन और डेरिल मिचेल 14(39) रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। भारत के लिए कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 1 – 1 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट या बुमराह नहीं, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफ खाते हैं कीवी खिलाड़ी, देखते ही छूट जाते हैं पसीने

"