IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है जहां टीम इंडिया को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. इससे पहले ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारत को एक जोरदार झटका लगा है.
कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ उप कप्तान शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो सकते हैं क्योंकि इस मैच के प्रैक्टिस सेशन में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे तो दुबई में रोहित और गिल दोनों ही गायब थे जिसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे हैं.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रेक लेंगे रोहित- गिल
आपको बता दे कि रोहित इस वक्त मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशान है जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के लिए भी नहीं पहुंचे, जिनकी गैर मौजूदगी में किसी दूसरे खिलाड़ी को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित को बस किनारे पर देखा गया जिससे साफ पता चल रहा है कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट अभी ठीक नहीं हुई है. वही रोहित के साथ शुभ्मन गिल भी ट्रेनिंग में मौजूद नहीं दिखे जो इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें क्या हुआ है.
केएल राहुल के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
अगर शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) होने वाले मुकाबले के लिए टीम में उपलब्ध नहीं होते हैं तो केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. केएल राहुल टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर या फिर एक ओपनर के तौर पर मैदान पर उतारा जा सकता है.
कई दफा तो वह एक फिनिशर की भूमिका भी निभा चुके हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूद नहीं रहते हैं तो केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. वही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी.