Ind-Vs-Nz-Rohit-Sharma-Won-The-Toss-And-Chose-To-Bat

IND vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। इससे पहले वर्ल्ड 2019 में भी दोनों टीमों का सेमीफाइनल में आमना सामना हुआ था, जिसे कीवी टीम ने जीता था। ऐसे में आज टीम इंडिया (Team India) आज यह हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी। बहरहाल इस मुकाबले टॉस हो चुका है और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs NZ: भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी

Ind Vs Nz: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, तो इन मैच विनर खिलाड़ियों को प्लेइंग Xi में दिया मौका 

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) की मौजूदगी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व श्रीलंका के कप्तान केन विलियमसन के बीच सिक्का उछाला गया, जो रोहित के पक्ष में गिरा और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में से 17 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हैं, जबकि 16 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है। ऐसे में यहां टॉस का मैच के रिजल्ट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। टॉस हारने के बाद भी मैच जीतने के चांस काफी ज्यादा होते हैं। हालांकि, यहां अधिकतर मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हैं?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में कम से कम बदलाव करने की कोशिश की है। ऐसे में इस मुकाबले में भी उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, केन विलियमसन की वापसी के बाद न्यूजीलैंड की टीम में काफी दम नजर आ रहा है। वहीं, विल यंग के स्थान पर रचिन रविंद्र को खिलाना भी कीवी टीम के लिए काफी लकी साबित हुआ है। कीवी टीम ने भी आज अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

Team India
Team India

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर