Team India Announced For Pune Test
Team India

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अब श्रृंखला का दूसरा मैच 24 नवंबर से पुणे में खेला जाएगा, जहां रोहित एंड कंपनी हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट भी सामने आ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस करो या मरो के मुकाबले (IND vs NZ) में पूरी प्लेइंग इलेवन बदल सकती हैं।

IND vs NZ: बाहर होंगे फ्लॉप खिलाड़ी

Team India
Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारकर भारत सीरीज (IND vs NZ) में 1 – 0 से पिछड़ गया है। ऐसे में श्रृंखला बचाने के लिए उन्हें हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना होगा। संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए खुद को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। उनके स्थान पर उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती हैं।

इसके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है। उनकी जगह रणजी में धमाल मचा रहे खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, श्रेयस – ईशान की वापसी से मजबूत हुआ भारतीय खेमा

IND vs NZ: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India

अभिमन्यु ईश्वरन और शिवालिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने शतक से सभी का दिल जीत लिया है। ऐसे में इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा शुभमन गिल, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, आकाशदीप और ध्रुव जुरेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, जो पहले मैच (IND vs NZ) के दौरान बेंच पर बैठे थे। साथ ही मयंक यादव को रेड बॉल क्रिकेट में मौका मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –

IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शिवालिक शर्मा, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मानव सुथार, आकाशदीप, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को इस विकेटकीपर ने दिया खुला चैलेंज, 12 चौके 2 छक्के जड़ बना डाले इतने रन, टीम इंडिया में फिर से एंट्री पर लगी मुहर

"