IND vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार 15 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन दोनों की जब भिड़ंत होगी, तब फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में इनकी टक्कर हुई थी जहां कीवी टीम ने भारत को हार का स्वाद चखाया था। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के लिए आतुर होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम का अंतिम-11 क्या होगा, आइए विस्तार से चर्चा करें।
2019 वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारतीय टीम 9 में से 9 लीग मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी। वहीं न्यूजीलैंड ने भी अंतिम लीग मुकाबले में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर न केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि चार हार के सिलसिले को भी खत्म किया। हालांकि नॉक-आउट मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर दबाव होगा। पिछली बार जब 2019 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें अंतिम-4 में भिड़ी थी, तब न्यूजीलैंड ने 18 रनों से बाजी मारी थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
न्यूजीलैंड के विरुद्ध ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 203 (ICC World Cup 2023) में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंक तालिका में शिखर पर रहने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम-4 में उनका सामना अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ होने जा रहा है। इस मैच में उनकी कोशिश जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने की होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के अंतिम-11 की अगर बात करें तो इसमें किसी भी तरह के बदलाव होने की संभावना बेहद कम है। रोहित शर्मा अपने विनिंग कॉम्बिनेशल को इस मैच में भी उतारेंगे। गौरतलब है कि गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक हर कोई इस समय प्रचंड फॉर्म में है।
बल्लेबाजी: न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर श्रेयस अय्यर वह पाचवें नंबर पर केएल राहुल व छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने उतर सकते हैं।
ऑलराउंडर: भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा इकलौते ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। बाएं हाथ का यह ऑफ स्पिनर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं रोहित को अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत पड़ी तो वह विराट कोहली व श्रेयस अय्यर को गेंद थमा सकते हैं।
गेंदबाजी: गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी पर होगी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव व मोहम्मद सिराज।
सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर