These 2 Indian Legends Will Announce Their Retirement After The Test Series
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों देशों के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा।

इस श्रृंखला के खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और क्यों ये रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं।

IND vs NZ: ये दो दिग्गज ले सकते हैं सन्यांस

1.चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

36 साल के चेतेश्वर पुजारा लम्बे समय से टीम इंडिया में वापसी का इन्तजार कर रहे हैं। मगर अब उन्हें मौका मिलना लगभग नामुकिन नजर आ रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लम्बे समय तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। मगर इस पोजीशन पर शुभमन गिल ने कब्ज़ा जमा लिया है। ऐसे में अगर पुजारा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में भी मौका नहीं मिलता है, तो वे सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: धोखा देने में एक्सपर्ट हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, पार्टनर को चीट करने में हासिल की है PHD, एक तो शादी के बाद भी बना ठग

2.अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे भी लम्बे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें भी चयनकर्ताओं के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी मौका नहीं दिया गया। इसलिए पूरी संभावना है कि अगर कीवी टीम के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, तो वे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। रहाणे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच कुली 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था।

ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन

Pujara And Rahane
Pujara And Rahane

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 10256 रन, 90 वनडे में 2962 रन और 20 टी20 इंटरनेशनल में 375 रन बनाए हैं। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 शतक और 51 अर्धशतक हैं।

यह भी पढ़ें:  नजमुल हुसैन शंटो ने भारतीय पेसर की सरेआम कर दी बेइज्जती, कहा – ‘मयंक यादव जैसे हमारे यहां कूड़ा उठाते हैं…..’