IND vs NZ : टीम इंडिया को अगले कुछ सालों में कई टी20 शृंखला खेलनी है, इस दौरान टीम साल 2026 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में कीवी टीम से शृंखलाएं खेलेगी। प्रशंसकों का यह मानना है की उस समय टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव हो सकते है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है, उस समय तक टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। फैंस भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दल की संभावना व्यक्त कर रहे है।
IND vs NZ : भुवनेश्वर-उमरान की होगी वापसी?
2026 में खेले जाने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच शृंखला के लिए फैंस टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। प्रशंसकों का यह मानना है की कीवी टीम के विरुद्ध खेली जाने वाली इस शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) वापसी कर सकते है। वहीं इसके अतिरिक्त स्टार तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) भी इस सीरीज टीम में जगह बना सकते है।
यह खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान
भारत एवं न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2026 के अंत में खेली जाने वाली शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हुए नजर आ सकते है।
दरअसल प्रशंसकों का यह कहना है की स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में उनके बाद शुभमन गिल टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते है,ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन
IND vs NZ : इस तरह होगी टीम इंडिया की स्क्वाड
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान यह कहा जा रहा है की टीम में स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और ईशान किशन के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी के वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 मुकाबलों की शृंखला में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
IND vs NZ : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
यह भी पढ़ें: ‘मैं धोनी से बात नहीं करता, 10 साल हो गए…’ हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, सालों बाद किया बड़ा खुलासा