These Two Players Were Out Of The Test Series Against New Zealand
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस घरेलू श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया से केवल यश दयाल को ड्रॉप किया है। शेष वही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेली थी। मगर इसी बीच भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

IND vs NZ: बाहर हुए ये खिलाड़ी

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बिना किसी बदलाव के दोनों मुकाबले खेले थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेडकोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही सिलसिला जारी रख सकते हैं। केएल राहुल के स्थान पर सरफराज खान को खिलाए जाने की बात हो रही है, लेकिन वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए इस बदलाव की गुंजाईश बेहद कम है। इसके अलावा तीसरे स्पिनर ले रूप में अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को भी मौका मिलना संभव नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

IND vs NZ: कोर प्लेइंग XI होगी तैयार

Team India
Team India

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनके घर में पिछली दो सीरीज में लगातार हराया है। ऐसे में इस बार वे अपनी हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे। यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट अपनी एक कोर प्लेइंग इलेवन तैयार करना चाहेंगे। जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है, उसे रिप्लेस किया जाना काफी मुश्किल है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

IND vs NZ: भारत की फुल स्क्वाड –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर