IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया ने अपनी शुरुआती दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है जहां लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं
जहां माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर इस मुकाबले से पहले बड़ा कदम उठाते हुए एक फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. साथ ही साथ इस मैच (IND vs NZ) में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा जिन्हें अभी तक दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है.
IND vs NZ: बाहर होगा ये फ्लॉप खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 से जिस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है वह कोई और नहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है जिन्हें हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) आराम देने के बारे में सोचा जाए.
अभी तक देखा जाए तो वह गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाए और 9 ओवर में उन्होंने 37 रन दिये. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सात ओवर में गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया. हालांकि जडेजा को पहले 2 मैचो में अभी तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
प्लेइंग इलेवन में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री
रविंद्र जडेजा अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में लाया जा सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम में कई बाए हाथ के खिलाड़ी है. ऐसे में सुंदर का टीम में होना भारत को मजबूती देने का काम करेगा. यह मैच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया के पास अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए की तालिका में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंचने का मौका है.
आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट ने स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को चुना है. वरुण चक्रवर्ती अभी तक दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं जहां इस वक्त देखा जाए तो वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लाना मैनेजमेंट के लिए फायदे की बात हो सकती है.