Ind Vs Nz : This Player Leaves India And Plays For New Zealand

IND vs NZ : मौजूदा समय में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है, इस दौरान सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसकी तैयारियां चल रही है। वर्तमान सीरीज में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जिसको लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा की जा रही है। पहले टेस्ट मुकाबलें में स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था।

IND vs NZ : न्यूज़ीलैंड से खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ ) के मध्य खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की शृंखला में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) मूल रूप से भारतीय है। धाकड़ खिलाड़ी ने बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, पहली पारी में शतकीय पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई, बेहतरीन प्रदर्शन के चलते युवा खिलाड़ी को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

पैसों के लिए छोड़ा देश?

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के बीच ऐसी चर्चा चल रही है की युवा खिलाड़ी पैसों की वजह से भारत छोड़कर न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना शुरू किया है। दरअसल इनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो 90 के दशक में भारत छोड़ न्यूज़ीलैंड चले गए थे।

इसी वजह से कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की अगर उनके पिता नौकरी के लिए न्यूज़ीलैंड शिफ्ट नहीं हुए होते तो ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते। युवा खिलाड़ी भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ ) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें: मोटापे की वजह से बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, रातों-रात टीम से बाहर निकाले गए, टॉप पर हैं पृथ्वा शॉ का नाम

कमाल का रहा है टेस्ट करियर

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ ) के मध्य खेली जा रही शृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही धाकड़ खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)चर्चा में बने हुए है। धाकड़ खिलाड़ी के अगर टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 46.94 की औसत से 845 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकलें है, जबकी 15 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शतक ठोकने वाले सरफराज खान के वजन पर Sunil Gavaskar ने दिया ऐसा बयान, लोगों को अपने कानों पर नहीं होगा यकीन

"