IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है, जहां लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया को लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी.
क्योंकि इस टीम ने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में माना जा रहा है कीवी खिलाड़ियों के साथ भिड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपनी एक अलग रणनीति अपनाएंगे और इस टीम के खिलाफ अपने सबसे घातक खिलाड़ी को टीम में मौका देंगे जिनका नाम सुनते ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थर-थर कांपने लगते हैं.
IND vs NZ: इस खिलाड़ी को मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पास काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ उनका टेस्ट लेना सही विकल्प होगा. पिछले साल टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज खेली उसमें वाशिंगटन सुंदर ने एक मैच में 7 विकेट निकालने का काम किया था, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ऑल ओवर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में देखा जाए तो काफी स्पिनर्स को मौका मिला है जहां अभी तक प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले वाशिंगटन सुंदर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं. अगर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जाता है तो सुंदर की प्लेइंग 11 में एंट्री पक्की हो सकती है.
कीवी बल्लेबाज के हैं जानी दुश्मन
जब भी वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ गेंदबाजी की है, वह कहर बनकर बल्लेबाजों पर बरसे हैं जिनके नाम से ही कीवी बल्लेबाज खौफ खाते हैं और एक बार फिर यही नजारा 2 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने केवल एक ही मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट लिए.
इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में 23 मैच खेलते हुए 24 विकेट लेने का काम किया है और बल्लेबाजी करते हुए 329 रन भी बनाएं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के साथ भारत के तीसरे स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है.