IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है और वे केवल आईसीसी टूर्नामेंट एवं एशिया कप में एक दूसरे का सामना करते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर दोनों चिर प्रतिद्वंदी आमने सामने होने वाले हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 ( T20 Emerging Asia Cup 2024) का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी देखने को मिलेगा।
ACC ने जारी किया कार्यक्रम

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को बताया कि 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेला जाएगा। इसमें भारत – पाकिस्तान समेत बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत सभी प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, इनकी A टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा, जबकि हांग-कांग, ओमान और यूएई जैसी टीमें अपनी प्रमुख स्क्वाड मैदान पर उतारेंगी। आइये आपको इस टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम बताते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी
इन दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच

भारत और पाकिस्तान की भी A टीम मैदान पर उतरेगी। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों (IND vs PAK) के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों ही देशों का टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। इसके बाद भारत अपने ग्रुप में शामिल यूएई और ओमान से भिड़ेगा। भारत बनाम यूएई मैच 21 अक्टूबर, जबकि भारत बनाम ओमान 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांग-कांग को रखा गया है।
https://Twitter.com/ACCMedia1/status/1837181985682329894?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837181985682329894%7Ctwgr%5Efbeb240cacaf814ec927618887bc9a164b9bb5ab%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Find-vs-pak-emerging-asia-cup-2024-schedule-announced-asian-cricket-council-see-when-india-vs-pakistan-match%2F869520%2F
भारत का पूरा कार्यक्रम –

19 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK)
21 अक्टूबर – भारत बनाम यूएई
23 अक्टूबर – भारत बनाम ओमान
25 अक्टूबर – पहला एवं दूसरा सेमीफाइनल
27 अक्टूबर – फाइनल