Ind-Vs-Pak-Clash-Before-T20-World-Cup-Know-When-And-On-Which-Day

IND vs PAK: क्रिकेट जगत की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमों की अगर बात होगी तो भारत-पाकिस्तान का नाम सबसे ऊपर आएगा। इन दोनों के बीच सदियों से प्रतिद्वंदिता चली आ रही है। इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों का असर मैदान पर भी देखने को मिलता है। अक्सर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिलता है। हालांकि दर्शकों को इन दोनों की लड़ाई देखने में बड़ आनंद आता है। अगर आप भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) राइवलरी के फैन हैं तो तैयार हो जाइए। जल्द इनका एक बार फिर आमना-सामना होने वाला है।

IND vs PAK महामुकाबले के लिए हो जाएं तैयार

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें मैदान पर जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने को उतरती है तो फैंस को एक बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों देशों के बीच मतभेदों के चलते इनकी भिड़ंत सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी व एशिया कप में होती है। पिछले साल दोनों की तीन बार टक्कर हुई थी। टीम इंडिया ने दो मुकाबलों में पाकिस्तान के ऊपर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं बारिश के चलते एक मैच धुल गया था। वहीं इस साल एक बार फिर ये दोनों मैदान पर लोहा लेने के लिए आ रहे हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में इनके भिड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल

IND vs PAK: इस दिन खेला जाएगा हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

फैंस के लिए इससे अच्छी बात और क्या होगी अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े। दरअसल बीते दिन भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। वहीं विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 8 फरवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले को अगर पाक टीम जीतने में सफल होती है, तो भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग होगी। बता दें कि 11 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा