IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जहां इस टूर्नामेंट में देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज की कमी जरूर खलेगी. हालांकि मैनेजमेंट ने टीम इंडिया को एक मजबूत बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी आक्रमण देने की कोशिश की है.
हालांकि देखा जाए तो बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर गौतम गंभीर ने जो आपने चहते खिलाड़ी को मौका दिया है तो पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टीम इंडिया की नैया डूबा सकते हैं.
IND vs PAK: ये खिलाड़ी बनेगा हार का कारण
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बुमराह के बिना उतरेगी जिनकी जगह पर हर्षित राणा को टीम में मौका दिया गया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा किया लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका देना टीम इंडिया के हार का सबसे बड़ा कारण बन सकता है. इस बात में कोई शक नहीं है की हर्षित राणा में कौशल की कमी है
लेकिन डेथ ओवरों में वह अभी अर्शदीप सिंह और बाकी के गेंदबाजों की तरह कुशल नहीं हो पाए हैं. साथ ही साथ अंतिम एकादश में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी जरूरी है क्योंकि बाए हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रामक को विविधता मिलती है. एक तरफ तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके, यह जिम्मेदारी उठानी पड़ती है.
जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा भारत
बुमराह की जगह राणा को मौका मिला है लेकिन अभी उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट बैठते हैं जिनके पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो केवल बांग्लादेश ही नहीं बल्कि इसके बाद ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले में जीतने के बजाय और कुछ नहीं सोचना होगा.
यही वजह है कि कप्तान और कोच भारत की प्लेइंग 11 के साथ कुछ खास छेड़छाड़ नहीं करेंगे. टीम इंडिया यही चाहेगी कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करें ताकि पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा रहे.