IND vs PAK : एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों ने क्वालिफ़ाई किया है, दोनों टीमों की 28 सितंबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय यह चर्चा बड़ी तेजी से की जा रही है की अगर एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो यह ट्रॉफी भारत या पाकिस्तान (IND vs PAK) में किस टीम में हाथ में जाएगी। इसको लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है, आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला फाइनल

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पहली बार फाइनल मुकाबला खेल जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में कभी भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।
एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें 28 सितंबर को पहली बार खिताबी मुकाबलें में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे है की सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित कर 9 वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
क्या फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे?
28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानि अगर 28 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है तो 29 सितंबर को रिजर्व डे के दिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का चयन, इन 4 खिलाड़ियों पर BCCI का भरोसा
फाइनल का रिजल्ट नहीं निकलने पर ऐसे होगा खिताब का फैसला
जैसे की हमने बताया अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच अगर 28 सितंबर को नहीं हो पाता है तो मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं अगर 29 सितंबर को भी मैच धुल जाता है तो इस स्थिति में ट्रॉफी किस टीम को दी जाएगी।
आपको बता दें इस स्थिति में एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें एशिया कप के इतिहास में अभी तक कभी भी कोई संयुक्त विजेता नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें : खेल जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान चोट लगने से 21 साल के खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत