India Defeated Pakistan By 6 Runs In A Thrilling Match
IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 19 खेला गया, जिसे भारत ने आखिरी ओवर में 6 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीली जर्सी वाली टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मगर इसके बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने पाकिस्तानी टीम को 20 ओवर में महज 113 रन पर समेट दिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs PAK: शर्मनाक रही भारत की बल्लेबाजी

Virat Kohli
Virat Kohli

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए सहित साबित हुआ। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को 19 ओवर में 119 रन के स्कोर पर समेट दिया। विराट कोहली (4) और रोहित शर्मा (13) दोनों सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने पहले अक्षर पटेल और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला। मगर 12वें ओवर में सूर्या के आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 89/4 से देखते ही देखते पूरी टीम 119 रन पर सिमट गई।

ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 18 बॉल में 20 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3 – 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद आमिर को 2 एवं शाहीन शाह अफरीदी को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: खत्म नहीं हो रही रोहित शर्मा की भूलने की बीमारी, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फिर नजर आए लक्षण

IND vs PAK: गेंदबाजों से किया कमाल

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत मिली। 57 रन के स्कोर तक उनके महज 2 विकेट गिरे थे। इसके चलते पाकिस्तान के जीतने का अनुभव 92 प्रतिशत तक पहुंच गया। मगर भारतीय गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए हारी हुई बाजी को पलट दिया।

जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1 – 1 सफलता मिली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा बाबर आज़म ने 13 (10), उस्मान खान 13 (15), फखर जमन 13 (8) और इमाद वसीम ने 15 (23) रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : बेशर्मी पर उतरी अभिषेक शर्मा की बहन, पाकिस्तान के जीतने पर कपड़े उतारने का किया वादा, वायरल हुआ वीडियो

"